“इस पुण्य सोमवार को, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आपके नाम से विशेष चढ़ावा अर्पित किया जाएगा, ताकि भगवान महाकाल की अनंत कृपा और आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे। हर हर महादेव!”

महाकाल पूजा

महाकाल पूजा ऑनलाइन सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्यम से भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करना है। इस सेवा के अंतर्गत, उपयोगकर्ता आधिकारिक या मान्यताप्राप्त मंदिरों के माध्यम से, पूजनों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं तथा लाइव स्ट्रीमिंग अथवा रिकॉर्डेड माध्यम से पूजा प्रक्रिया का साक्षात्कार कर सकते हैं।

ऑनलाइन महाकाल पूजा सेवाओं में सामान्यतः निम्नलिखित सुविधाएँ सम्मिलित होती हैं:

  • विशेष पूजन जैसे रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, भस्म आरती का आयोजन।

  • व्यक्तिगत नाम, गोत्र और संकल्प के आधार पर पूजा अनुष्ठान का संपादन।

  • डिजिटल प्रमाण-पत्र (e-Certificate) अथवा पूजा प्रसाद की डाक द्वारा प्रेषण।

  • वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप या व्हाट्सएप के माध्यम से सहज बुकिंग प्रणाली।

Scroll to Top